भाजयुमो की जिला कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा और मोदी की गारंटी अभियान को सफल बनाने की बनाई योजना

आगरा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की जिला कार्यशाला का आयोजन बुधवार को ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस पर हुआ। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष मिश्रा रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजयुमो हरिओम सिंह रावत ने की। आशुतोष मिश्रा ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने विकसित भारत सकल्प यात्रा और नमो एप अभियान को सफल बनाने के टिप्स कार्यकर्ताओं को दिए। श्री मिश्रा ने आगे बताया कि कार्यक्रम से एक दिन पूर्व उस गांव में स्वच्छता अभियान चलाना है। मोदी की गारंटी वाले रथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत करना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की सभा के दौरान वहां उपस्थित लोगों से नमो एप के माध्यम से विकसित भारत एंबेसडर बनाना है। माई भारत पोर्टल में युवाओं का पंजीकरण करवाना है जिससे युवा साथियों को रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधित सहायता प्राप्त हो सके। सभी कोचिंग सेंटर प्राइवेट एवं सरकारी महाविद्यालय, जिम खेल मैदान आदि स्थानों पर युवाओं से नमो एप डाउनलोड करवाना है।
जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह रावत ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा के साथ सभी संगठन के कार्यक्रमों को सफल बनाना है। हर युवा को मोदी योगी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों से रूबरू कराना है। मोदी की गारंटी और विकसित भारत संकल्प यात्रा को हर घर में पहुंचाना है। जिला मीडिया प्रभारी गौरव ठाकुर ने बताया ये सभी कार्यक्रम 1 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होंगे। 24 जनवरी को हर विधानसभा में दो कार्यक्रम होंगे जिनमें 1 हजार युवा नव मतदाता शामिल होंगे। जिसको वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

इस दौरान मुख्य रूप उपस्थित रहे पंकज कटारा, राहुल पाराशर, पदम सिंह, मानवेंद्र गुर्जर, राजदीप रघुवंशी, जगदीश सोलंकी, विजय सिंह लोधी, गिरीश शर्मा, अनिल शर्मा, आशीष पाराशर, नरेश शर्मा, लोकेश राजपूत, प्रवेद्र धाकरे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *