किरावली। शुक्रवार को ब्लॉक फतेहपुर सीकरी की ग्राम पंचायत रसूलपुर में ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रूप में विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रामेश्वर चौधरी ने प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद खेलकूदों में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । साथ ही उद्घाटन मैच में बालिका वर्ग में कबड्डी मैच की खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया एवं खेल भावना को बनाये रखते हुये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्साहित भी किया। कार्यक्रम में प्राइमरी स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी ओ रंजन गुप्ता,मनोज अग्रवाल,मनीष गोयल ,ओमवीर सिंह ,मोहन सिंह,लाखन सिंह, भावना सिंह,श्याम शर्मा ,दिनेश भगोर,समुंद्र सिंह,बहादुर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।