‘मुंबई में 11 जगह बम रखे हैं…’ RBI को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला आरोपी वडोदरा से गिरफ्तार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है। उससे अभी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आरोपी ने आरबीआई दफ्तर में धमकी भरा ईमेल किया था। मेल में लिखा था की मुंबई में 11 जगहो पर बम रखे हैं।


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले आरोपी पर मुंबई पुलिस ने शिकंजा कसा है। आरोपी को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है।


मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरप्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे वडोदरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मंगलवार को आरबीआई को धमकी भरा ईमेल भेजा था।


आरबीआई को आया था धमकी भरा मेल

गौरतलब है कि आरोपी ने मंगलवार को आरबीआई को मेल पर धमकी दी थी। शख्स ने मेल में लिखा था कि आरबीआई दफ्तर, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के अंदर बम रखा है। आरोपी ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस्तीफा भी मांगा था।


हाइलाइट्स

बम की सूचना के बाद मुंबई में हाई अलर्ट।

RBI ऑफिस समेत 2 बैंकों में बेम रखने की मिली धमकी।

धमकी देने वाले की मांग RBI गवर्नर- केंद्रीय वित्त मंत्री इस्तीफा दें।

Threat to Plant Bomb in RBI Office : महाराष्ट्र। आरबीआई सहित मुंबई में बम रखने की धमकी मिली है। आरोपी ने आरबीआई को एक मेल भेजकर आरबीआई दफ्तर के साथ एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बम रखने की सूचना दी। जिसके बाद पूरी मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया। यह सूचना मंगलवार को मुंबई पुलिस द्वारा पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और जाँच शुरू कर दी है।

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि,आरबीआई को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, ईमेल में आरबीआई दफ्तर, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बम रखे जाने की बात कही गई है और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है मुंबई में कुल 11 जगहों पर बम की धमकी दी गई, पुलिस ने इन सभी जगहों पर जाकर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

गौरतलब है कि, इससे पहले बीते दिन 16दिसंबर 2023 को मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा फ़ोन आया था। जिसमें धमकी देने वाले आरोपी ने उधोगपति रतन टाटा की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस को चेताया था। धमकी देने वाले ने पुलिस से कहा कि, रतन टाटा की सुरक्षा को बढ़ा दिया जाए नहीं तो वह भी सायरस मिस्त्री जैसे हो जाएंगे। मुंबई पुलिस ने जब इसकी छानबीन की तो पता चला कि, आरोपी युवक पुणे का रहने वाला है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर उसे रिहा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *