बॉयफ्रेंड ने शादी की बात पर जाति का हवाला देते हुए ठुकराया

शादी का झांसा देकर पांच साल तक निकाली हवस

भोपाल के कोलार इलाके में एक युवती दुष्कर्म का शिकार हुई। आरोपी और पीड़िता की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। वही आरोपी ने शादी का वादा करके पांच वर्ष तक प्रेमिका का शोषण भी किया। जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया, तो उसने जाति का हवाला दिया और इनकार कर दिया।

पहले तो उस शख्स ने अपनी हवस की आग को बुझाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था। सोशल मीडिया के जरिए पहले उसने एक लड़की से दोस्ती की और उसे प्यार में पागल किया। फिर शुरू हुआ वह खेल, जिसकी कल्पना करके आपकी रूह कांप जाएगी। लड़की की उम्र 24 वर्ष है और भोपाल के पास के जिले की निवासी है। साथ ही आरोपी भी भोपाल के कोलार इलाके में ही रहता है।

इस टारगेटेड अपराध का शिकार कोई आम युवती नहीं, बल्कि एमबीए की हुई युवती हुई है। साथ ही यह पूरा मामला भोपाल के कोलार इलाके का है। यहां पर रहने वाली एक एमबीए लड़की दुष्कर्म का शिकार हो गई। बताया गया है कि आरोपी और लड़की के बीच दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से करीब पांच वर्ष पहले हुई थी। जहां पहले तो दोनों दोस्ती तक सीमित रहे, लेकिन लड़का ने बहला फुसलाकर लड़की को प्रेम-प्रसंग में लपेट लिया।

बाद में अपनी हवस की आग को बुझाने के लिए लड़की को बिस्तर तक ले गया, जब लड़की ने आपत्ति जताई तो शादी का झांसा दे दिया था। इसके बाद बार-बार शारीरिक शोषण किया। लड़के ने पांच वर्ष तक अलग-अलग जगह ले जाकर लड़की से संबंध बनाते रहा।

वहीं, जब लड़की ने युवक से शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे छोटी जाति का हवाला देकर इनकार कर दिया है। इसके बाद खुद को छला हुआ महसूस करके छात्रा कोलार थाना पुलिस के पास पहुंची और आरोपी दीपांशु चौरसिया के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया। वही फिलहाल आरोपी फरार बताया गया है। वही भोपाल पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *