खंदौली। थाना खंदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा में दबंगों ने पूरी तरह आतंक मचा दिया। मंगलवार दोपहर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला किया और उसके बाद छत पर चढ़कर नीचे खड़े महिलाओं और बच्चों पर पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें महिला सहित कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए घायल रेखा देवी ने रोते हुए बताया कि ये लोग रोज इसी तरह गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू रहते हैं हमारी बहन-बेटियों को गंदी गंदी गालियां देते हैं, विरोध करो तो जान से मारने की धमकी देते हैं।
हमले के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत पत्र दर्ज कराया।
पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों का आतंक इतना बढ़ चुका है कि पूरा परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है
खंदौली थाना अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने कहा पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही होगी
खंदौली में दबंगों ने महिलाओं व बच्चों पर किया ईंट पत्थरो से हमला
By Hariom Singh
Published On: November 28, 2025
---Advertisement---




