बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई, रणवीर की एनिमल फैंस के मन को भाई।

रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल 4 दिन 360 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अब इस साल बंपर कमाई करने वाली पठान, जवान और गदर 2 को पीछे करने की होड़ मे,

एनिमल मूवी ने अपने देश के ही अलग-अलग हिस्सों में कमाई के कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। दिल्ली और गुजरात में फिल्म के सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। जानिए एनिमल ने किन मूवीज को दी टक्कर।

एनिमल ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार रही। फिल्म ने शनिवार को हिंदी भाषा में 56 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं रविवार को हिंदी में एनिमल का कलेक्शन करीब 64.80 करोड़ रुपये रहा है। इस रविवार को अन्य भाषाओं को मिलाकर कुल कलेक्शन लगभग 72.50 करोड़ रुपये होगा। इसके साथ ही सभी भाषाओं में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 202 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले शाहरुक खान की पठान और जवान लगातार 2 दिनों तक 50 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं।

दिल्ली में रही टॉप पर

एनिमल ने दिल्ली में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है नाम। तीसरे दिन फिल्म ने यहां 9.98 करोड़ रुपये कमाए और ऑक्यूपेंसी 92 फीसदी रही, अभी 4 दिन का कलेक्शन बाकी। इससे पहले जवान के नाम यह रिकॉर्ड था। शाहरुख खान की जवान ने फिल्म ने फिल्म ने चौथे दिन हिंदी में 71 करोड़ और तमिल और तेलुगू मिलाकर 10.25 करोड़ की कमाई करी थी।

गुजरात में गदर 2 को भी मात दी

एनिमल ने तीसरे दिन गुजरात में 7.30 करोड़ रुपये कमाए। यहां थिएटर्स की ऑक्यूपेंसी 66 फीसदी थी। इससे पहले गदर ने 15 अगस्त को 7.07 करोड़ रुपये कमाए थे। इसे देखने के लिए 83 फीसदी सिनेमाघर भरे थे। एनिमल अब गुजरात में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

वीकेंड की कमाई में पठान को किया पीछे

इस साल 3 दिनों यानी वीकेंड में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एनिमल दूसरे नंबर पर है। जवान ने 180.45 करोड़ कमाए थे। एनिमल की कमाई 177 करोड़ के आसपास रही। पठान की कमाई 161 करोड़ थी। अडवांस बुकिंग की बात करें तो 4 दिसंबर सुबह तक ऑल इंडिया 5 लाख के करीब टिकट बुक होने की खबर है।

अभी चौथे दिन के कलेक्शन का परिणाम बाकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *