---Advertisement---

अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार 10वे दिन भी अभियान जारी

Published On: November 14, 2025
---Advertisement---
  • 12/13 नवम्बर को कुल 260 वाहनों की गई चैकिंग
  • बिना आईएसटीपी वाले 15 वाहनों को किया सीज
  • 12 वाहनों का किया ऑनलाइन चालान
  • बिना एमएसआर नंबर प्लेट और टेम्पर्ड प्लेट के 26 वाहनों का चालान ,3 वाहन को सीज

आगरा। जिलाधिकारी अरविंद बंगरप्पा मल्लारी के निर्देश पर अवैध खनन , परिवहन और ओवरलोडिंग की रोकथाम विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के सदस्यों द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गो पर लगातार चेकिंग की जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी खनन अधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिये 3 नवंबर से 18 नवंबर तक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 12/13 नवम्बर को कुल 260 वाहनों की चैकिंग की गयी। जिसमें बिना आईएसटीपी वाले 15 वाहनों को संबंधित थाना, चौकी में सीज किया गया है। इसके साथ ही 12 वाहनों पर ऑनलाइन चालान की कार्यवाही की गई। बिना एमएसआर नंबर प्लेट और टेम्पर्ड प्लेट के परिवहन करते 26 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी तथा 03 वाहन को सीज किया गया है।

---Advertisement---

Leave a Comment