- अर्थ ने कंबल वितरण कर मनाया अपना 11वा जन्मदिन
आगरा। प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी अर्थ गोलश पुत्र अवकेश गोलश ने अपने 11 वे जन्मदिन के अवसर ठिठुरती सर्दी में काँपते गरीबों और असहाय लोगों को 11 गर्म कंबल वितरित किए। इस खुशी के अवसर पर बेटे सार्थक के साथ उनके पूज्य बाबाजी श्री भगवान गोलश बाबूजी, अवकेश गोलश जी, निशा गुप्ता जी, आलोक बछरबार, डॉक्टर संजय गुप्ता जी, सौरभ शल्य और अवकेश जी के बड़े बेटे सार्थक उपस्थिति रहे ।





