---Advertisement---

चलती कार में लगी आग, कार सवारों ने कूदकर बचायी जान

Published On: November 8, 2025
---Advertisement---
  • शॉर्ट सर्किट से लगी आग

आगरा। आगरा में हाईवे पर शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलते समय एक कार में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही सेकंड में कार धू-धू कर जलने लगी। गाड़ी में रखें जरूरी कागजात भी जल गए। कार में सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई।

तेज लपटों के कारण नेशनल हाईवे पर अफरातफरी मच गई और करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मैनपुरी के फूलापुर थाना बरनाहल निवासी कौशलेंद्र जालौन जिले कोटरा थाने में आरक्षी पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि वह विभागीय कार्य से सिकंदरा स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा आए थे। शुक्रवार रात करीब नौ बजे रिश्तेदार गोविंद और अंशुल के साथ कार से घर लौट रहे थे।

शाहदरा फ्लाईओवर पर अचानक कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और तेज धमाके के साथ आग लग गई। तीनों ने तुरंत कूदकर बाहर निकलकर जान बचाई। आग की लपटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि शॉर्ट शर्किट की वजह से आग लगी है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

---Advertisement---

Leave a Comment