---Advertisement---

बच्चों के चेहरे पर मुस्कान का दिन बाल दिवस

Published On: November 14, 2025
---Advertisement---

फतेहपुर सीकरी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरिया ताजपुर में भारत स्काउट गाइड की दुर्गा शक्ति गाइड कंपनी ने बाल दिवस 2025 की थीम “हर बच्चे के लिए हर अधिकार” पर कार्यक्रम कराए। सहायक अध्यापिका/यूनिट लीडर रेनू भारद्वाज ने बच्चों को बताया कि इस वर्ष की थीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का समान अधिकार मिले। यह समाज को प्रेरित करती है कि हर बच्चा सीख सके, खेल सके और सुरक्षित वातावरण में जीवन जी सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रंजन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बच्चों से कहा की बाल दिवस बच्चों के महत्व को दर्शाता है। यह दिन माता-पिता, शिक्षकों और समाज को याद दिलाता है कि हर बच्चे को प्यार, सम्मान और विकास के अवसर मिलने चाहिए। नेहरू जी का मानना था कि यदि बच्चों को अच्छी परवरिश और शिक्षा दी जाए, तो भारत का उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद कराए गए विद्यालय में उपस्थित सभी छात्रों को गिफ्ट वितरित किया गया व भोजन कराया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री हीलेंद्र शर्मा जी ने पंडित नेहरू के बच्चों के प्रति प्रेम और स्नेह के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।

---Advertisement---

Leave a Comment