दिल्ली से लेकर यूपी तक सियासी हलचल तेज, मौर्य-चौधरी नड्डा से क्यों मिले? नहीं थम रही भाजपा की सियासी रार, आखिर कौन है जो चल रहा योगी के खिलाफ़ चाल उत्तर प्रदेश की सियासत में मचा हुआ है घमासान, बीच में कूदे अखिलेश और केजरीवाल
लखनऊ लोकसभा नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में सियासी घमासान जारी है। राजनीतिक गलियारों में हर दिन नई ख़बरें सामने आ रही है। इसी बीच बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने का समय मांगा है। राजनीतिक चर्चाओं के बीच योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलने राजभवन जायेंगे। इसके बाद से इस बात की चर्चा और तेज हो गई है कि वो इस्तीफा दे सकते हैं। मंत्रियों संग योगी की बैठक जारी
बता दें कि सीएम योगी ने आज मंत्रियों की बैठक बुलाई है। यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इसमें रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के दौरान योगी मंत्रियों से तैयारियों का फीडबैक लेंगे। इन सबके बीच डिप्टी सीएम मौर्य ने बैठक से पहले ट्वीट किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है।
ख़राब प्रदर्शन का ठीकरा योगी पर
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन को लेकर योगी घेरे में हैं। 2019 चुनाव में जहां भाजपा ने 62 सीटें जीती थी तो वहीं 2024 में महज 33 सीटों पर सिमट गई। समाजवादी पार्टी ने अकेले ही 37 सीटों पर कब्ज़ा किया। नतीजों के बाद से सीएम योगी निशाने पर हैं। उत्तर प्रदेश बीजेपी का एक धड़ा उन्हें ख़राब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है।
मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे। दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
सीएम आवास पर मीटिंग आज
बताया जा रहा है कि मीटिंग में राज्य में होने वाले 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई। पार्टी उपचुनाव में 10 में से 7 सीट जीतने पर रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने पर भी बात की गई। सूत्रों के मुताबिक ये मुलाकात अचानक से नहीं हुई है बल्कि पूर्व नियोजित थी। इधर सीएम योगी ने भी आज 11 बजे मंत्रियों की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर बैठक होगी, जिसमें सहयोगी दल के नेता भी शामिल होंगे।
यूपी बीजेपी में उठापठक
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार,14 जुलाई को यूपी में लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन की समीक्षा की। राजधानी लखनऊ में हुई इस समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। मीटिंग के दौरान राज्य सरकार और संगठन के बीच कड़वाहट साफ देखी गई। जहां एक ओर सीएम योगी ने अपनी सरकार का काम गिनाया और कहा कि हमें हताश होने की जरूरत नहीं है तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे लिए कार्यकर्ताओं के सम्मान से बड़ा कुछ नहीं है।
ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today .