अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के दरबार में नवाया शीश; हनुमानगढ़ी में टेका मत्था, क्षेत्रीय लोगों को दी सौगात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी के ये दौरा काफी खास है। अपने दौरे की शुरुआत सीएम योगी ने रामलला के दर्शन करके किए। सीएम योगी राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। बता दें कि मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्यावासियों को लगभग एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे है। साकेत महाविद्यालय हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे‌ हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां पहुंचकर हनुमानजी की आरती उतारी और दर्शन पूजन किया। उसके बाद श्रीराम लला के दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की।हनुमानगढ़ी के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन का हाल हाल-चाल जाना। इससे पहले 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा, 23 जनवरी को व्यवस्थाओं का जायजा लेने व 11 फरवरी को कैबिनेट संग दर्शन-पूजन के बाद 14 मार्च को विकास परियोजनाओं की सौगात देने सीएम योगी अयोध्या पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री जी का मार्च माह का पहला दौरा है।

रामलला के चरणों में लगाई हाजिरी
हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए। वहीं मंदिर परिसर में अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी ली। सीएम योगी ने रामलला के मंदिर में साष्टांग दंडवत होकर प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की।

एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
सीएम योगी राजकीय इंटर कालेज में चल रहे चार दिनी किसान मेले का समापन व जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्यावासियों को लगभग एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *