- आगरा कॉलेज कंप्यूटर साइंस इंजीनरिंग के छात्रों ने न्याय सेतु ऐप बनाकर तैयार किया
- इस ऐप के माध्यम से अपराध और कानून से जुड़ी हर समस्या का समाधान होगा
अक्सर देखा जाता है कि घर, जमीन या पारिवारिक विवाद में फसे ज्यादातर लोगो को यह पता नहीं होता कि कानून की किताब में किस अपराध के लिए दंड का क्या प्रावधान है। अपराध घटित होने पर दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए क्या क़ानूनी प्रक्रिया अपनायी जाये, पीड़ित को सबसे पहले कहां से सहायता मिल सकती है,आम आदमी की इसी समस्या के हल आगरा कॉलेज कंप्यूटर साइंस इंजीनरिंग के छात्रों ने खोज निकाला है।आगरा कॉलेज के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग फैकल्टी के छात्रों ने डिजिटल प्लेटफार्म “न्याय सेतु ऐप” पर काम कर हैं जो वेबसाइट और एप दोनों पर कानूनी सहायता प्रदान करेगा।
इस ऐप का मुख्य उद्देश्य आम जनता को क़ानूनी सहायता और सही दिशा प्रदान करना है।अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की कानूनी या न्यायालय से जुड़ी समस्या है, तो वह न्याय सेतु के जरिए मदद प्राप्त कर सकेगा।कॉलेज के छात्र अभिषेक यादव ने बताया कि एआई आधारित इस न्याय सेतु डैशबोर्ड के उपयोगकर्ता की समस्या का उचित समस्या का समाधान बताएगा।कॉलेज के कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि हमारा लक्ष्य तकनीक की मदद से न्याय और जनता के बीच की दुरी को कम कारन है। बहुत बार लोगो को कानून की जानकारी न होने के कारण न्याय से वंचित रह जाते है, ‘न्याय सेतु’ इस अंतर को खत्म करेगा। इस ऐप की सबसे खास बात ये है कि यह पूरी तरह से निशुल्क है जिससे लोगो को इस ऐप के प्रयोग करने में कोई समस्या न हो।
कॉलेज के छात्र हार्दिक दीक्षित ने बताया कि यह ऐप 22 भाषाओ में काम करेगी।साथ ही इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए स्टेट ओपन स्कूल (एसओएस) ऑप्शन रहेगा। इसमें ऑप्शन पर क्लिक करते ही सभी इमरजेंसी नंबर आ जाएंगे जिसमें डायरेक्ट कॉल की सुविधा मिलेगी।
सबसे पहले ऐप/वेबसाइट पर साइनअप/लॉगिन करना
एआई कंसल्टेशन का चयन करे अथवा लॉयर ऑप्शन पर जानकारी प्राप्त करे
प्रयोग करने पर तुरंत सलाह पाए और साथ ही कॉलबैक के लिए समय दे सकते है
प्रोफाइल पर केस हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर सकते है
नोट- कोई भी समस्या आदि जानकारी के लिए कॉन्टेक्ट ऑप्शन पर जाकर जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। यह ऐप और वेबसाइट अंतिम रूप और परीक्षण पूरा होने के बाद इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
इस ऐप को तैयार करने में कॉलेज के छात्रो की टीम में अभिषेक यादव,जाह्नवी सिंह,अभिषेक मथुरिया,हार्दिक दीक्षित शामिल है।





