---Advertisement---

संसद परिसर में पालतू कुत्ता लेकर पहुंची कांग्रेस सांसद, नया विवाद उत्पन्न

Published On: December 1, 2025
---Advertisement---
  • कार में पालतू कुत्ता साथ लायी रेणुका चौधरी
  • BJP के विरोध पर बोलीं- काटता नहीं है

शीतकालीन सत्र शुरू होते ही कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में लेकर संसद भवन पहुंचीं, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया। इस पर बीजेपी ने उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

जब इसे लेकर रेणुका चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “इसमें क्या तकलीफ है?“ एक छोटा सा मासूम कुत्ता कार में आ गया तो किसको तकलीफ हो रही है? वो तो काटता भी नहीं। काटने-खाने वाले तो पार्लियामेंट के अंदर पहले से मौजूद हैं।”

इस मामले पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी और रेणुका चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पाल ने कहा कि अगर सांसद को कुछ विशेषाधिकार मिलता है, तो उसका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “यह सदन देश की नीतियों पर चर्चा करने की जगह है… वहां पर अपने डॉग को लेकर आए और उस पर जिस तरह का बयान दे रहे हैं, ये लोग देश को शर्मसार कर रहे, ऐसे सांसदों पर तुरंत एक्शन लिया जाए। उन्होंने इसे लोकतंत्र की छाती पर वार और संसद की मर्यादा को रौंदने वाला कृत्य बताया।

वहीं, रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद के बाहर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार ने एक महीने के सत्र को घटाकर पंद्रह दिन क्यों कर दिया? उन्होंने कहा, “आप इतने बौखलाए क्यों हैं? डर यह है ना कि हम हाउस में असली मुद्दे उठा देंगे, इसलिए एक महीने का सत्र था, उसे आधा करके 15 दिन कर दिया!” क्यों मुद्दे कम थे क्या?”

---Advertisement---

Leave a Comment