- समस्त उर्वरकों की बिक्री निर्धारित दरों पर की जाए
- बिक्री केन्द्रों पर रेट बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर, कैश मैमो आदि अवश्य सुनिश्चित करें
आगरा। थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की बिक्री पर सतत निगरानी रखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमे सीडीओ ने थोक विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि उर्वरकों की बिक्री निर्धारित दरों पर की जाए एवं अनुदानित उर्वरक के साथ गैर अनुदानित उर्वरक की टैगिंग न की जाय।
इन दिनों रबी मौसम चल रहा है। जिसके चलते जनपद में कृषकों के द्वारा फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग हो रही है। कृषकों को संस्तुत मात्रा के अनुसार उर्वरकों का उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की बिक्री पर सतत निगरानी रखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त थोक विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि बिक्री केन्द्रों पर रेट बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर, कैश मैमो आदि अवश्य सुनिश्चित किये जाए। इसके साथ ही समस्त उर्वरकों की बिक्री निर्धारित दरों पर की जाए एवं अनुदानित उर्वरक के साथ गैर अनुदानित उर्वरक की टैगिंग न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह को निर्देश दिए गये कि यदि इससे से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाए।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में यूरिया, डीoएoपी०, एन०पी०के०, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।





