नए साल से पहले कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, देश में मिले 743 नए केस; सात लोगों की मौत

Covid-19 Cases in India नए साल से पहले देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नहीं ले रही है। भारत में पिछले पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 743 नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सात लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3997 हो गई है।
साल 2023 के खत्म होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं, लेकिन देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नहीं ले रही है। भारत में पिछले पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 743 नए केस सामने आए हैं।


देश में मिले 743 नए केस


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 743 नए मामले दर्ज किए गए। देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,997 हो गई है।

24 घंटे में गई सात लोगों की जान


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान सात लोगों की मौत हुई है। केरल में तीन, कर्नाटक में दो और छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक-एक लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।


एक दिन पहले मिले थे इतने केस


देश में एक दिन पहले 797 नए केस मिले थे। हालांकि, एक दिन बाद देश में कोरोना के केसों में कमी दर्ज की गई है। हालांकि, मौत का आंकड़ा एक दिन पहले के मुकाबले बढ़ा है। शुक्रवार को कोरोना से पांच लोगों की जान गई थी, जबकि आज सात लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि 28 दिसंबर तक देश में कोविड-19 के सब वैरिएंट जेएन.1 के कुल 145 मामले दर्ज किए गए हैं। COVID-19 के JN.1 वैरिएंट का पहला मामला केरल में सामने आया था। इसे देखते हुए देश भर में एडवाइजरी जारी की गई है।

अब तक मिले इतने केस


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में साल 2020 के बाद से 4 करोड़ 50 लाख 12 हजार 484 केस सामने आए हैं। इसके अलावा देश में COVID-19 मामलों के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,358 हो गई है।
Covid-19 Cases: आगरा में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला केस मिला, कैंट स्टेशन पर जांच के दौरान हुई पुष्टि

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट में आगरा घूमने आए केरल के एक पर्यटक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आठ महीने बाद आगरा में कोई संक्रमित मिला है। इससे पहले इसी साल नौ मई में ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक मरीज मिला था। ये जेएन. 1 वैरिएंट होने की आशंका है। इसकी पुष्टि करने के लिए नमूना किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भेजा जा रहा है।


सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि केरला एक्सप्रेस से केरल के तिरुवनंतपुरम निवासी 32 वर्षीय पर्यटक आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरा था। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका एंटीजन टेस्ट के लिए नमूना ले लिया। जांच के दौरान पर्यटक कुछ खाने-पीने के लिए स्टॉल पर चला गया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे फोन किया तो वह बंद था। जब फोन उठा तो उसने बताया कि वह धौलपुर निकल आया है। टीम ने उसे संक्रमित होने की जानकारी देते हुए एहतियात बरतने और संबंधित जिले के प्रशासन को जानकारी देने की बात कही।

इसकी कोविड पोर्टल के जरिये केरल, धौलपुर के सीएमओ को जानकारी दे दी है। इसकी आरटी-पीसीआर और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा जा रहा है। यहां से रिपोर्ट आने के बाद कोविड पोर्टल और शासन को जानकारी भेजी जाएगी।

सरकारी अस्पतालों में एंटीजन किट से कोरोना की जांच
सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस की एंटीजन किट से जांच की सुविधा शुरू कर दी है। सीएमओ ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीजन किट से कोरोना संदिग्ध की जांच की जा रही है। कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज इन केंद्रों पर जाकर जांच करा सकते हैं।

खतरनाक नहीं हैं वैरिएंट, फिर भी बरतें सावधानी


एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल ने बताया कि कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसके वैरिएंट आते रहेंगे, घबराने की जरूरत नहीं है। ये खतरनाक नहीं है। एसएन के वायरोलॉजी लैब प्रभारी डॉ. आरती अग्रवाल ने बताया कि जेएन. 1 वैरिएंट ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। मास्क, हाथों की सफाई और बेवजह भीड़भाड़ में जाने वाला प्रोटोकॉल अपनाते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *