खंदौली। खंदौली की ग्राम पंचायत सेमरा के मौजा नगला लोधा में तालाब पर बाउंड्री ना होने के चलते गौ वंश के डूबने से मृत्यु हो रही हैं। फिर एक गौ वंश की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर गांव में गौ रक्षक पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ सुबह ग्यारह बजे खंदौली खंड विकास अधिकारी कार्यालय के गेट पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गौ रक्षक हेमंत अग्रवाल, रामू जूरैल व गिर्राज नौहवार ने बताया कि नगला लोधा गांव में एक तालाब बेसहारा गायों के लिए काल बन गया है। आए दिन गौ वंश दल दल में फंसकर मर रहे है और कुछ समय पहले गांव के ही युवक का शव भी तालाब में मिला था। तब ग्रामीणों की मांग पर तालाब की सफाई के साथ-साथ बाउंड्री वाल करवाने का आश्वाशन दिया गया था लेकिन आज तक तालाब के किनारे कोई बेरीकेडिंग की तरह व्यवस्था नहीं की गई है। सूचना पर पुलिस और ब्लॉक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जल्द ही बाउंड्री करवाने का आश्वाशन दिया।
---Advertisement---
---Advertisement---





