टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटने वाली टीम इंडिया मुंबई में टीम इंडिया का हुआ भव्य स्वागत टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटने वाली टीम इंडिया का मुंबई में काफी शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान मुंबई की सड़कों पर जमकर भीड़ देखने को मिली। फैंस टीम इंडिया के सितारों की एक झलक पाने के लिए उतावले थे। इस दौरान फैंस ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उन्हें खुद काफी नुकसान हो सकता था। फैंस ने सितारों की झलक पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली
टी20 वर्ल्ड कप-2024 जीतकर आई टीम इंडिया का भारत में जोरदार स्वागत हुआ। टीम इंडिया ने मुंबई में नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक का सफर ओपन बस में तय किया। ये विक्ट्री परेड का आयोजन पहले से प्लान था और इसलिए अपने सितारों को देखने के लिए मुंबई की सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ थी।
भारतीय टीम के सितारों की झलक पाना आसान नहीं था। सड़क पर काफी भीड़ थी और टीम इंडिया के खिलाड़ी डबल डेकर बस में थे यानी काफी ऊपर। फैंस अपने सितारों को करीब से देखना चाहते थे और इसके लिए कुछ फैंस ने अपनी जान जोखिम में तक डाल दी।
टीम इंडिया जब नरीमन प्वाइंट से निकली और कुछ ही दूर पहुंची थी। तभी एक फैन पेड़ की टहनी पर चढ़कर काफी करीब से टीम इंडिया के सितारों की फोटो खींच रहा था। ये देख विराट कोहली भी हैरान रह गए थे। ये फैन हालांकि अकेला नहीं था। काफी लोग पेड़ पर चढ़कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देखने की कोशिश कर रहे थे। यहां अगर थोड़ी से चूक होती तो इन फैंस को मुसीबत हो सकती थी। अगर ये फैंस पेड़ से गिर जाते तो वहां मौजूद हजारों लोगों के पैर के नीचे आ सकते थे और जान भी जा सकती थी। लेकिन किस्मत ही रही कि ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
मुंबई के मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान लाखों क्रिकेट फैंस की भीड़ जुटी थी. उनमें से कम से कम 10 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. मुंबई पुलिस ने बताया कि जिन फैंस को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, उनमें से कई को फ्रैक्चर था और अन्य को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
कम से कम 10 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. मुंबई पुलिस ने बताया कि जिन फैंस को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, उनमें से कई को फ्रैक्चर था और अन्य को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. मुबई पुलिसने बताया कि जिन 10 लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल (जीटी अस्पताल) में इलाज के लिए ले जाया गया था, उनमें से 8 को कुछ देर बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. दो लोगों को इलाज के लिए एडमिट कर लिया गया.
मरीन ड्राइव पर तीन किलोमीटर के स्ट्रेच पर जमीन नहीं दिख रही थी. सिर्फ क्रिकेट फैंस का नीला समंदर दिखायी पड़ रहा था, क्योंकि सबने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहन रखी थी. विक्ट्री परेड के बाद भारतीय क्रिकेट वानखेड़े स्टेडियम पहुंची तो यहां भी हजारों फैंस ने गर्मजोशी से खिलाड़ियों का स्वागत किया. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े में क्रिकेट फैंस की एंट्री फ्री कर दी थी.
ब्यूरो रिपोर्ट Tnf Today