डग्गेमार टेम्पुओं पर कार्रवाई की मांग, क्षमता से अधिक सवारी भरने पर कई बार हो चुका है हादसा

पिनाहट। कस्बा पिनाहट के नदगवां मार्ग तिराहे पर सुबह से शाम तक यात्री टेंपुओं का जमावड़ा लगा रहता है। ज्यादातर टेंपो यूपी 75 नंबर इटावा आरटीओ पास चल रहे हैं। जिनका पूर्ण रजिस्ट्रेशन बीमा या फिर कागजात पूरे हैं या अवैध तरीके से संचालित किया जा रहे हैं। इन टेंपो में ठूस-ठूस कर यात्रियों को भरकर ले जाया जाता है जिसमें कोई भी हादसा यात्रियों के साथ हो सकता है। वही दुकानों के सामने अक्सर टेंपो के लगने से दुकानदार लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कुछ कहने पर झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं। मंगलवार को मामले को लेकर मानवाधिकार सहायता संघ के जिलाध्यक्ष आगरा धर्मेंद्र शर्मा ने थाने पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन दिया। और कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा नियम अनुसार अवैध रूप से संचालित यूपी 75 टेंपुओं को बंद कराए जाने की मांग की गई है।इस दौरान ,राजेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, मनीष पाठक, नंदू पांडेय,फरीद खान,राहुल सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *