- कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में अपराध गोष्ठी आयोजित, हाल के मामलों की समीक्षा कर बनाई नई रणनीति
आगरा। शहर में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से डीसीपी नगर ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में अपराध गोष्ठी आयोजित की। बैठक में हाल के अपराधों की समीक्षा की गई और भविष्य की रणनीति तैयार की गई।
डीसीपी नगर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, अपराधियों पर शिकंजा कसना और त्वरित कार्रवाई करना ही पुलिस का दायित्व है।
महिला सुरक्षा को लेकर भी डीसीपी ने विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। महिला अपराधों की जांच को प्राथमिकता से निपटाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।
यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। डीसीपी नगर ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात करने और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था), सभी एसीपी, थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। डीसीपी नगर ने दो टूक कहा “कानून व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं होगा, लापरवाह अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।”





