---Advertisement---

जगदीशपुरा पुलिस, सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली गैंग का भंडाफोड़

Published On: November 17, 2025
---Advertisement---
  • सेंट्रल पार्क चैन छिनैती के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, ₹60,300 और चोरी की बाइक बरामद

आगरा। जगदीशपुरा पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सेंट्रल पार्क चैन छिनैती की वारदात का खुलासा करते हुए दिल्ली से आए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरोह आगरा, दिल्ली और जयपुर रूट पर चैन छिनैती की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय था।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
घटना के बाद पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्ध बाइक और आरोपी नज़र आए। इसके आधार पर पुलिस टीम ने सर्विलांस लोकेशन ट्रेस की और तीनों बदमाशों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी
इकबाल – वारदात से पहले रेकी करता था
हनी – बाइक चलाता था
साहिब – चैन छीनने में शामिल
तीनों आरोपी अवधपुरी व आसपास के इलाकों से पकड़े गए। पूछताछ में बताया कि उन्होंने चैन को 75 हजार रुपये में बेचकर रकम आपस में बांट ली थी। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹60,300 नकद, वारदात में प्रयुक्त स्पोर्ट्स बाइक और अन्य सामान बरामद किया। दिल्ली भागने से पहले पकड़ में आए आरोपी, चैन छीनकर आरोपी दिल्ली लौटने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी सर्विलांस ने गैंग को धराशायी कर दिया। पुलिस का कहना है कि गिरोह ने कई शहरों में इसी तरह की वारदातें की हैं और इनके आपराधिक इतिहास की जांच जारी है। जगदीशपुरा पुलिस की यह कार्रवाई चैन छिनैती की घटनाओं पर लगाम लगाने में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पकड़े गए तीनों बदमाशों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

---Advertisement---

Leave a Comment