---Advertisement---

दिल्ली में विस्फोट की घटना के बाद ताजमहल पर सुरक्षा बढ़ाई गई

Published On: November 13, 2025
---Advertisement---
  • सभी सुरक्षा बिंदुओं पर कड़ाई से चेकिंग के निर्देश, एसीपी ताज सुरक्षा

आगरा। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद ऐतिहासिक इमारत ताजमहल की सुरक्षा बहुत कड़ी कर दी गई है। सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा पीयूषकांत राय ने बताया कि ताजमहल की तरफ आने वाले सभी सुरक्षा बिंदुओं पर सघनता के साथ कड़ी निगरानी के बीच वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कराई जा रही है। किसी भी अवांछनीय तत्व को ताजमहल यलो जोन परिसर में प्रवेश न मिल सके, इसके लिए सुरक्षा कर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त आगरा श्री दीपक कुमार एवं पुलिस उपायुक्त नगर श्री अली अब्बास द्वारा ताजमहल की सुरक्षा का निरीक्षण किया गया तथा सभी सुरक्षा बिंदुओं पर भ्रमण कर हर हालत में कड़ी निगरानी रखते हुए ताजमहल एवं वहां आने वाले सभी पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में लगातार ताजमहल के सभी प्रवेश बिंदुओं पर चेकिंग जारी है। सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा ने बताया कि इसके अतिरिक्त ताजमहल के यलो जोन को लपका मुक्त बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत थाना ताज सुरक्षा पुलिस, पर्यटन पुलिस एवं ताजगंज पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। ऐसे व्यक्ति जो पर्यटकों को परेशान करते हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इन्हीं निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष पर्यटन रूबी सिंह द्वारा पर्यटकों को परेशान करने वाले लपकों के विरुद्ध अभियान चलाकर जेल भेजा जा रहा है।

कार्यवाहक थाना प्रभारी, थाना ताज सुरक्षा उप निरीक्षक शिवराज सिंह अपनी पूरी पुलिस टीम एवं पीएसी बल के साथ सभी सुरक्षा बिंदुओं पर चेकिंग करते हुए नजर आए तथा ताज महल सुरक्षा के यलो जोन परिसर के सभी प्रवेश बिंदुओं पर पुलिस एवं पीएसी बल के जवान सतर्कता से चेकिंग कर प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment