---Advertisement---

किरावली उपकेंद्र के मृत पेट्रोलमैन के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग, तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना जारी

Published On: November 16, 2025
---Advertisement---

किरावली। विद्युत विभाग की वायदा-खिलाफी के आरोपों को लेकर मृत पेट्रोलमैन रवि कुमार सोलंकी के परिजन पिछले चार दिनों से तहसील सदर परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। 33/11 केवी उप केंद्र किरावली टाउन पर 20 वर्षों से कार्यरत 38 वर्षीय रवि कुमार 9 अप्रैल 2025 को शटडाउन के दौरान लाइन मरम्मत करते समय अचानक करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। 15 अप्रैल को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों ने 15 लाख की आर्थिक सहायता, आश्रितों को पेंशन और पत्नी को संविदा नौकरी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में मात्र 7.50 लाख अनुग्रह राशि देकर मामला बंद कर दिया गया। लगभग सात महीने से पीड़िता विभाग के चक्कर लगा रही है पर सुनवाई नहीं हो रही। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने 28 अक्टूबर को जिलाधिकारी से मिलकर प्रकरण की जानकारी दी थी। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। वायदा-खिलाफी से क्षुब्ध होकर मृतक की 70 वर्षीय माँ प्रभा देवी, पत्नी रजनी देवी और नाबालिग बच्चे — संदीप, दिव्यांश और तमन्ना — न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि अब तक न तो जिला प्रशासन और न ही विद्युत विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचा।

---Advertisement---

Leave a Comment