---Advertisement---

अफ्रीका में धनौली के मजदूर की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम

Published On: December 9, 2025
---Advertisement---

मलपुरा। थाना क्षेत्र के धनौली गांव निवासी युवक की अफ्रीका के सिएरा लियोन देश में सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनौली निवासी राजेश दीक्षित का पुत्र विमल दीक्षित (28) बीते तीन वर्षों से वेस्ट अफ्रीका के सिएरा लियोन स्थित मम्बो जंक्शन, फ्री टाउन क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था। वह वहां बिल्डिंग मैटेरियल्स से जुड़े कार्य में लगा हुआ था।
मृतक के बड़े भाई अनिल दीक्षित ने बताया कि रविवार शाम करीब 7 बजे अफ्रीका में मौजूद ठेकेदार रवि का फोन आया, जिसमें विमल की सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना दी गई। यह खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया।
स्वजन अब मृतक का शव भारत लाने के लिए प्रयासरत हैं। इस संबंध में उन्होंने थाना मलपुरा को सूचना दे दी है और प्रदेश सरकार से सहायता की मांग की है, ताकि विमल का अंतिम संस्कार अपने गांव में परिजनों के बीच किया जा सके।

---Advertisement---

Leave a Comment