पहली बार मंच पर आए धीरेंद्र शास्त्री के गुरू, इस तरह दी विद्या

9 साल के धीरेंद्र शास्त्री को इनसे मिली थी सिद्धि, गुरु का रहस्य उड़ा देगा आपके होश| बागेश्वर वाले बाबा ने 9 साल में ही शुरू कर दिया था चमत्कार

ये है वो सिद्धि जिसके सहारे लोगों का भविष्य और वर्तमान पता करते हैं धीरेंद्र शास्त्री

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हमेशा अपने बयानों कारण सुर्खियों में बने ही रहते है। पिछले करीब चार-पांच वर्षों में बाबा बागेश्वर का नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में जाना जाने लगा है।
आज गुरु पूर्णिमा के दिन धीरेंद्र शास्त्री के गुरु कौन है और सिद्धि कैसे प्राप्त की आपको सबकुछ बताने वाले हैं।
कैसे प्राप्त हुई थी सिद्धि

पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बारे में खुलकर बात करते हुए सब कुछ बताया था कि जब उनको सिद्धि प्राप्त हुई थी, उस समय उनकी उम्र 9 साल की थी।धीरेंद्र शास्त्री ने दावा किया कि जब रात को वह अपने दादा के पास पहुंचे तो उन्होंने उनके हाथ को पकड़ा और बागेश्वर धाम मंदिर के सामने ले गए। वहां ले जाकर उन्होंने देखा कि कुछ उजाला जैसा हुआ और उन्हें सिद्धि प्राप्त हुई थी।

कौन है धीरेंद्र शास्त्री के गुरु

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु का नाम जगद्गुरु रामभद्राचार्य है। धीरेंद्र शास्त्री ने रामभद्राचार्य से ही गुरु दीक्षा ली है। 85 साल के रामभद्राचार्य का जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था। माता-पिता ने उनका नाम गिर्धन मिश्रा रखा था। जन्म के कुछ ही समय बाद गिर्धन मिश्रा की आंखों की रोशनी चली गई थी वे अपने दादा के बेहद करीब थे और बचपन में उन्होंने अपने दादा से ही रामायण, गीता और अन्य धार्मिक किताबों का पाठ सुना था।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का पूरा नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बालाजी मंदिर के मुख्य पंडितहै। सभाओं में धार्मिक कथा सुनते हैं।

धीरेंद्र का जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के ही गढ़ा गांव में हुआ था‌। वह सामान्य गरीब परिवार से आते है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई है। शास्त्री कथाओं के साथ अपने ‘दिव्य दरबार’ लगाने के लिए जाने जाते है। इस दरबार में बागेश्वर धाम महाराज लोगों के अंतर्मन की बात जानने और उनकी समस्याओं का निदान करने का दावा करते हैं।

नेता अभिनेताओं का लगता है तांता

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिनके दरबार में नेता से लेकर अभिनेता तक क्रिकेटर से लेकर तमाम सेलिब्रिटी शामिल हैं। जो सनातन धर्म के कट्टर समर्थक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के यहां हाजिरी लगाते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई कथाएं कह चुके हैं ऑस्ट्रेलिया से लेकर दुबई और नेपाल तक उनकी कथाओं का भव्य आयोजन हो चुका है‌।
सैकड़ो कन्याओं की करते हैं हर साल शादी

बाबा बागेश्वर हर साल सैकड़ो कन्याओं का सामूहिक शादी करवाते हैं। इस साल उन्होंने बागेश्वर धाम पर करीब 151 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया था। इसके साथ ही सभी कन्याओं को उन्होंने पूरा सामान और एक एक मोटरसाइकिल भी भेंट की थी‌।‌ इसके साथ ही बाबा की जहां भी कथा कराई जाती है वहां भक्तों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की जाती है।

ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *