दिल्ली वालो के लिए बड़ी खुशखबरी

गरीबों, वंचितों को स्वास्थ्य सेवाओं का मिलेगा लाभ

द‍िल्‍ली में आख‍िरकार आयुष्‍मान योजना लागू हो गई है। आज शन‍िवार से द‍िल्‍ली में भी आयुष्‍मान योजना को लागू करने की प्रक्र‍िया शुरू हो गई है। द‍िल्‍ली सरकार ने इसे लेकर केंद्र सरकार के साथ समझौते पर हस्‍ताक्षर कर द‍िए हैं।

खुशखबरी! दिल्लीवालों का इंतजार खत्म हुआ। आज शनिवार से दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई है। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर द‍िए हैं। पहले चरण में एक लाख लोगों का दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसके बाद तेजी से इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सभी पात्र दिल्ली वालों को इसमें शामिल कर लिया जाएगा।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौते पत्र (MOU) पर साइन होने के बाद अब 10 अप्रैल तक कम से कम 1 लाख लोगों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले ही ऐलान किया था कि सत्ता में आने के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा। आयुष्‍मान योजना के तहत दिल्ली में 5 लाख + 5 लाख यानी 10 लाख रुपये का मेडिकल कवर मिलेगा

केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना गरीब व जरूरतमंद लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए है। दिल्ली में भी इस योजना का लाभ इन्हीं लोगों को मिलेगा। जानकारी के अनुसार जिन लोगों के पास अंत्योदय अन्न योजना कार्ड है, साथ ही उन्हीं के कार्ड पहले बनाए जाएंगे। इसके बाद बीपीएल कार्डधारकों के नंबर आएंगे। माना गया है कि शुरुआत में एक लाख अंत्योदय कार्डधारकों को इस योजना का लाभ होने वाला है।

दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने 2144 करोड़ रुपये का बजट पास किया हुआ है। आयुष्मान कार्ड बनवाने पर अन्य राज्यों में 5 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर मिलता है। दिल्ली में यह मेडिकल कवर 10 लाख रुपये है। इसमें से 7 लाख का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी।

दिल्ली में वर्तमान में दो तरह के राशन कार्ड बनते हैं बीपीएल कार्ड, जो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के बनते हैं। इन्हें PR कार्ड भी कहा जाता है। दूसरा अंत्योदय अन्न कार्ड यानी कार्ड। ये कैटेगरी गरीबी रेखा के मामले में सबसे निचले पायदान पर मानी जाती है। इन्हें प्रति परिवार 35 किलो राशन हर महीने दिया जाता है।

द‍िल्‍ली में 72,77,995 राशन कार्ड को मंजूरी म‍िली हुई है। वही केंद्र सरकार द्वारा तय संख्या के -मुताबिक दिल्ली में 1,56,800 AAY राशन कार्ड को मंजूरी मिली हुई है। ये कार्ड Poorest of Poor वर्ग में आने वाले सबसे गरीब वर्ग का ही बनता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक जनवरी, 2025 में दिल्ली में राशन कार्ड की संख्या महज 66,532 ही थी। अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड के अंतर्गत प्रति परिवार 2 रुपये किलो के हिसाब से 25 किलो गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 10 किलो चावल मिलता है। इसके अलावा 13.50 रुपये किलो के हिसाब से 6 किलो चीनी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *