दिवाली पर बांटने के लिए मंगाई मिठाई……पर मिली फफूंदी और बास

आगरा के शांति मांगलिक हॉस्पिटल प्रशासन का कहना था कि उन्होंने श्री मोरमुकुट मिष्ठान भंडार कमला नगर से दिवाली पर बाटने के लिए मिठाई खरीदी। पर जब डिब्बे को खोलकर देखा तो फफूंद और दुर्गंध मिली जिसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को शिकायत की गयी है। शुक्रवार को टीम ने दुकान में जांच की लेकिन उन्हें मिठाई बिल्कुल ठीक मिली।

अस्पताल के मैनेजर घमंडी सिंह ने बताया कि उन्होने 28 अक्तूबर को 55 किलो और 30 को 370 किलो मिठाई मंगवाई। 29 अक्टूबर को मिठाई बांटी तो इसमें स्वाद अच्छा न होने की शिकायत मिली। इस पर दूकान में शिकायत की तो कहा कि गुणवत्ता सुधार लेंगे। 30 अक्टूबर को आई, मिठाई को 31 को वितरण किया तो उसमें कर्मचारियों-चिकित्सकों ने शिकायत किया कि पैकेट खोलने पर फफूंद और दुर्गंध आ रही है।इस सब की एफएसडीए के अधिकारी से फोन पर शिकायत की। लेकिन उन्होंने भी बिना नमूना लिए सब कुछ ठीक बता दिया। सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत पर टीम को प्रतिष्ठान जांच के लिए भेजा। पर यहां फफूंद और दुर्गंध वाली मिठाई नहीं मिली।
मिष्ठान भंडार की संचालिका तनु अग्रवाल ने बताया कि 26-27 अक्तूबर को मिठाई लेकर गए हैं। पैकेट पर तीन दिन में उपयोग करने के बारे में लिखा भी है। इसका कोई भुगतान भी नहीं किया है। मिठाईयाँ बदलवा भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *