---Advertisement---

दिवाली: घरो को सजाने के लिए बाजार में उपलब्ध तोरण, 300 से 14000 तक कीमत

Published On: October 18, 2025
---Advertisement---
  • एविल आई और खाटूश्याम के तोरण भी मौजूद
  • कैंडल स्टैंड और उरली सेट देगा घर को एस्थेटिक लुक
  • मल्टीपल दिया स्टैंड और खुशबू वाली जेल कैंडल की भी डिमांड

दिवाली से पहले घर की साफ सफाई का काम पूरा चुका है, अब घर की सजावट कर फाइनल लुक दिया जा रहा है। ऐसे में घर को आकर्षक ढंग से सजाने के लिए बाजार में विभन्न तरह के सामान उपलब्ध है, जिनकी हज़ारो वैरायटी बाजार में उपलब्ध है।जिसमें तोरण, रंगोली, लटकन, झूमर, दीया स्टैंड और उरली आदि हैं जो आपके घर को एस्थेटिक लुक देगा।


घर के प्रवेश द्वार पर सजाने वाले तोरण की शुरूआती कीमत 300 रूपए है,इस बार लक्ष्मी-गणेश फूल-पत्ती, मोती और नगों से आगे बढ़कर एविल आई और खाटू श्याम के चिह्नों वाले बंदनवार लोगों को खूब लुभा रहे हैं।संजय प्लेस स्थित दुकान संचालक मोहित परमार ने बताया कि फूल-पत्तियों, मोतियों और एविल आई वाले खूबसूरत बंदनवार लोगों पहली नजर में ही पसंद आ रहे हैं।जिनकी कीमत 2500 से 8000 के बीच है। इस बार पहली बार खाटू श्याम के चिह्न वाला धनुष आकार के तोरण भी बाजार में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 8000 से 14000 के बीच है।


आपको अपने घर के कमरों को झिलमिल दीपों के साथ सजाना अच्छा लगता है तो उसके लिए कैंडल स्टैंड, मल्टीपल दिया स्टैंड, उरली सेट आपके लिए आदर्श साबित हो सकते हैं। इनमें विभिन्न आकार और प्रकार के सेट बाजार में उपलब्ध हैं।आप इन्हे रंगोली की तरह सजा सकते है या रंगोली पर रख भी रख सकते है।ये हॉल या रूम के कार्नर पर, टेबल पर भी आकर्षक रूप देते है।इनकी बाजार में डिज़ाइन के अनुसार 2000-5000 तक की कीमत है।सही तरीके से रखे जाये तो उरली स्टैंड कई वर्षो तक चलते है।


दिवाली पर घर के मुख्य द्वार को रंगोली से सजाया जाता है।अगर आप भी अपने घर के मुख्य द्वार या हॉल आदि में रंगोली बनाना चाहते है लेकिन आप रंगोली नहीं बना पाते तो इसके लिए बाजार में ढेरो विकल्प है, आपके लिए रंगोली के सांचे, स्टैंसिल और कॉर्नर भी मार्केट में उपलब्ध हैं।अगर आपको सूखे रंगों से बनाई गई रंगोली के बिगड़ने का डर सताता है तो रंगोली मैट ले आएं या फिर एक्रेलिक, एमडीएफ बोर्ड पर बनी पोर्टेबल रंगोली।इन्हें आप अपनी पसंद और जगह के अनुसार खरीद सकते हैं।इनकी कीमत 200 से 2000 के बीच है।


दिवाली मिट्टी के दियो का त्यौहार है,दीयों के बिना दिवाली पर्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पूजा के लिए मिट्टी के डिजाइनर दीये लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इनमें एक ही स्टैंड में मल्टीपल दीयों के साथ हैंडल वाले दीये खूब पसंद किए जा रहे हैं। कुछ स्थानों पर मोमबत्ती के साथ दीये तैयार किए गए हैं। वहीं अलग-अलग शेप की बोतल और गिलास में रंग-बिरंगी, खुशबू वाली जेल कैंडल भी डिमांड में है।

---Advertisement---

Leave a Comment