एत्मादपुर। एसडीएम एत्मादपुर सुमित कुमार सिंह ने आगरा जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर अवैध खनन और वाहनों की ओवरलोडिंग के लिए सख्त कार्यवाई की है। पुलिस विभाग ने परिवहन राजस्व और खनन विभाग की जॉइंट टीमों ने विशेष अभियान चलाया।
शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक एसडीएम एत्मादपुर सुमित कुमार सिंह ने पुलिस परिवहन राजस्व और खनन विभाग की जॉइंट टीम के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया जिसमें ओवरलोड एक डंपर को सीज किया है। एसडीएम एत्मादपुर सुमित कुमार सिंह ने संयुक्त टीम के साथ ए डी ए टोल रहन कला के पास एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ा है।
सुमित कुमार सिंह ने बताया यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी। कार्यवाही के दौरान छलेसर चौकी इंचार्ज कपिल कुमार सिंह एवं सभी टीम मौजूद रही।





