पिनाहट। पिनाहट कस्बा के अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो कुछ समय पहले अपनी बदहाल अवस्था में दिखाई देता था।नवनियुक्त स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुनील कुमार के नेतृत्व में एक सुंदर नजारा देखने को मिलता है,
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ समय पहले नियुक्त किए गए स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र का नजारा देखने लायक है। पूर्व में स्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाल अवस्था में था ,जिसमें आए दिन डग्गेमार वाहनों मार्ग का जमावड़ा लगा रहता था जिससे आपातकाल में एंबुलेंस स्वास्थ्य केंद्र से बाहर निकल नहीं पाती थी। पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पिनाहट डॉ सुनील कुमार के चार्ज लेने के बाद संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प हो गया है। पूरे स्वास्थ्य केंद्र की रंगाई पुताई कराई गई है तथा स्वास्थ्य केंद्र में मास्क लाइट लगाई गई है जिससे शाम के समय स्वास्थ्य केंद्र की इमारत का नजारा देखने लायक होता है। डग्गेमार वाहनों को स्वास्थ्य केंद्र से बाहर खड़ा करने के लिए पुलिस से भी शिकायत की , इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी डग्गेमार वाहन स्वामियों को चेतावनी देते हुए, स्वास्थ्य केंद्र के अंदर वहां खड़ा ना करने का आदेश दिया। पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि उनका एकमात्र लक्ष्य पिनाहट ब्लॉक की जनता को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है