---Advertisement---

वार्ड नंबर 29 धंधुपुरा के पार्षद की उदासीनता के चलते क्षेत्रीय लोगों का करना पड़ रहा है समस्याओं का सामना

Published On: December 20, 2025
---Advertisement---

आगरा नगर निगम द्वारा शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य किया जा रहा है तो वही आगरा शहर की कई क्षेत्र गली मोहल्ले अभी निर्माण कार्य से पूरी तरह वंचित है यह नजारा ताजगंज वार्ड नंबर 29 धांधुपुरा नगला टीन बाल्मीकि बस्ती क्षेत्र का है जहां पार्षद गंगाराम के द्वारा अब तक कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया जबकि वाल्मीकि समाज के लोगों ने कई बार पार्षद से नाली खरंजा बनवाने की गुहार लगाई लेकिन पार्षद गंगाराम एक भी सुनने को तैयार नहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उनके निकालने के लिए रास्ता बिल्कुल भी ठीक नहीं है वह टूटा फूटा हुआ पड़ा है जिसके चलते उन्हें सुबह शाम निकालने में एवं स्कूल जाते समय बच्चों को भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है अब बारिश के मौसम में तो यह आलम रहता है कि दो पहिया वाहन भी निकालना मुश्किल होता है कई बार क्षेत्रीय लोग निकलते समय गिर पड़े हैं और उनके चोटें भी आई है वाल्मीकि समाज के लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं पार्षद का कहना है कि बाल्मिक समाज ने पार्षद को वोट नहीं दिए जिसके लिए वह नाली खरंजा का निर्माण नहीं कराएंगे जबकि वाल्मीकि समाज का आरोप है कि उनका वोट भी पार्षद गंगाराम को ही गया लेकिन अब जीतने के बाद वह है उनके क्षेत्र में काम नहीं करा रहे जबकि पार्षद गंगा राम द्वारा अपने जाटव समाज में एक-एक गली को बनवा दिया गया है इससे पार्षद गंगाराम का जातिवाद साफ जाहिर होता है आगरा नगर निगम द्वारा जबकि लगातार पार्षदों को क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि दी जा रही है जिसके बावजूद पार्षद क्षेत्र में निर्माण कार्य नहीं कर रहे,पार्षद गंगाराम की मनमानी के चलते वाल्मीकि समाज के लोगों को करना पड़ रहा है काफी मुसीबत का सामना खराब रास्ते के कारण आज दिन होती है, क्षेत्रीय लोगों को समस्याएं अब तक पार्षद के कान पर नहीं रेंग रहा जूं अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस तरीके से पार्षद की मनमानी चलेगी या फिर उच्च अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा इस दौरान क्षेत्रीय लोग राजवीर सिंह प्रधान अजय सिंह रामबाबू मुंंसव विक्की भाई संजय सिंह बबलू पप्पू भारत सुरेंद्र सहित सभी क्षेत्रवासी लोग मौजूद रहे।

---Advertisement---

Leave a Comment