चुनाव परिणाम 2023: कौन मारेगा बाजी, किसका रहेगा पलड़ा भारी बीजेपी या कांग्रेस !

पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 49-56, BRS को 48-58 और BJP को 5-10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, ओवैसी की पार्टी को 6-8 सीटें मिलने का अनुमान है. इस तरह का मामला हो सकता है.

विधानसभा चुनाव 2023: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और ओवैसी के बीच जमकर जुबानी खीचम-तान हुई थी. जनसभाओं में कांग्रेस के नेता और ओवैसी एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए देखे गए. यह सियासी दुश्मनी एक बार फिर देखने को मिल सकती है और ओवैसी कांग्रेस को तेलंगाना की सत्ता की रेस से बाहर कर सकते हैं. दरअसल, कुछ एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. अगर ऐसा होता है तो वह कांग्रेस को सरकार बनाने से रोक सकती है.

बता दें कि एआईएमआईएम के अभी 7 विधायक हैं. पार्टी इस बार 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से सात सीटें ओल्ड हैदराबाद एरिया में आती हैं, जो ओवैसी का गढ़ है. चारमीनार, बहादुरपुरा, मलकपेट, चंद्रायनगुट्टा, नामपल्ली, याकुतपुरा और कारवां सीट पर AIMIM ने प्रत्याशी उतारे हैं. इसके अलावा राजेंद्र नगर और जुबली हिल्स सीट से भी AIMIM के उम्मीदवार मैदान में हैं.

इस एग्जिट पोल ने बढ़ाई कांग्रेस की सरदर्दी

वैसे तो अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए दिखाया है, लेकिन एग्जिट पोल में कांग्रेस को 49-56, बीआरएस को 48-58 और बीजेपी को 5-10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, ओवैसी की पार्टी को 6-8 सीटें मिलने की बात कही गई है. अगर नतीजे भी ऐसे ही आते हैं तो कांग्रेस का खेल बिगड़ सकता है.

तेलंगाना विधानसभा में 119 सीटें हैं और यहां बहुमत का आंकड़ा 60 है. कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए 4 सीटों की जरूरत और होगी, लेकिन उसके पास ऑप्शन नहीं होगा. न तो बीजेपी उसके साथ आएगी और न ही ओवैसी के साथ आने की संभावना है. इस स्थिति में ओवैसी बीआरएस को समर्थन देकर केसीआर की सरकार बनवा सकते हैं. इसलिए ओवैसी को किंगमेकर माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *