- बकाएदारों को ओटीएस योजना में मिल रही छूट की जानकारी दी
मलपुरा। जारुआ कटरा में विद्युत विभाग ने शनिवार को बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए लागू एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस के तहत मिलने वाली छूट के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके लंबित बिजली बिलों के भुगतान पर अधिभार (सर्चार्ज) और मूलधन में दी जा रही छूट की जानकारी देना है। ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
अधिकारियों के अनुसार ओटीएस/बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के तहत उपभोक्ताओं को लेट पेमेंट सर्चार्ज में 100% तक छूट, तथा मूल बकाया राशि पर भी चरणबद्ध तरीके से राहत मिल सकती है। योजना के पहले चरण में अधिक छूट प्रदान की जाती है। छूट योजना एक दिसंबर से लागू हो रही है। वहीं बार मूलधन में भी 25% की छूट मिल रही है।
राज्य के अन्य जिलों की तरह सब स्टेशन जारुआ कटरा से पोषित गांव कुठावली, खेड़ा भगौर, जारुआ कटरा, बाईखेड़ा, गोपालपुरा, भांडई, मुंडेरा, नगला मलूकचंद, नगला दौलतदिया, नगला भांडई आदि गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। विभागीय टीम ने ढोल-नगाड़ों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लोगों को योजना की शर्तों और लाभ के बारे में जानकारी दी। उपभोक्ता अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय, उपकेंद्र या फिनटेक एजेंसियों जैसे सरल ई-कॉमर्स और सहज रिटेल के माध्यम से योजना में पंजीकरण करा सकते हैं।
अभियान में एसडीओ- शीलवंत सिंह, जेई धर्मेंद्र सिंह, प्रभारी जेई प्रवीन कुमार, लाइन स्टॉफ-रामपाल सिंह, बलबीर सिंह, सियाराम, भूपेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, रोहित कुमार, गौरव सिंह सहित कई विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।





