एमजी रोड से वाहनों का किया डायवर्जन; पैदल यात्रयों के लिए एंट्री

आगरा। शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एमजी रोड पर 13 फरवरी की शाम 4 बजे से ही वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इस दौरान सिर्फ पैदल यात्री ही एमजी रोड होकर वहा से गुजर सकेंगे।

शब-ए-बरआत को लेकर एमजी रोड पर सेंट जोंस से कलेक्ट्रेट और पंचकुइयां से सुभाष पार्क के बीच बृहस्पतिवार शाम 4 बजे से ही हर प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध तक रहेगा। लोगों को पैदल ही आने-जाने दिया जाएगा। किसी भी भारी वाहन को 14 फरवरी की सुबह तक कोई प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह रहेगी व्यवस्था; हाईवे से लेकर कोई भी भारी वाहन वाटरवर्क्स, सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी, भगवान टॉकीज, पत्थर घोड़ा, तोरा चौकी, बमरौली एकता चौकी और बोदला की तरफ से शहर में प्रवेश तक नहीं करेगा। अगर कोई वाहन अंदर आता है, तो चौकी प्रभारी, टीएसआई और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ही जिम्मेदार होंगे।

ग्वालियर की तरफ से आने वाले वाहन रोहता नहर से दिगनेर मार्ग, एकता चौक, तोरा चौकी व इनर रिंग रोड से ही जाएंगे।
फतेहपुर सीकरी की तरफ से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर ही जाएंगे।

फतेहाबाद व शमसाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन ग्वालियर की तरफ सैंया और जयपुर व दिल्ली के लिए रोहता नहर से होकर ही गुजर सकेंगे।
हाईवे पर अबुल उलाह दरगाह के सामने बैरियर भी लगाए जाएंगे। और वाहनों को रोककर निकाला जाएगा।

बाहरी डायवर्जन; हाईवे पर वाहनों को आवागमन भी जारी रहेगा।

फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर ही जाएंगे।
अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन खंदौली, मुड़ी चौराहा होकर एत्मादपुर से हाईवे होकर जा पायेंगे।

ग्वालियर और जयपुर से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बाईपास से होकर इनर रिंग रोड होकर यमुना एक्सप्रेस-वे से ही जाएंगे।
फतेहाबाद रोड व शमसाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन शहर में न आकर रिंग रोड से होकर ही जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *