---Advertisement---

रमाडा कट पर मुठभेड़ ट्रांसफार्मर चोरी गैंग का धर्मवीर ढेर, 4 बदमाश गिरफ्तार

Published On: November 18, 2025
---Advertisement---

आगरा। 18 नवंबर की देर रात थाना एकता, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले इंटरडिस्ट्रिक्ट गैंग पर बड़ी कार्रवाई की। रमाडा कट के पास संदिग्ध ऑटो को रोकने की कोशिश पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में धर्मवीर उर्फ धर्मा गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उसके 4 साथियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

ट्रांसफार्मर चोरी में सक्रिय था गिरोह
पुलिस के अनुसार यह गैंग लंबे समय से आगरा और आसपास के इलाकों में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर काटकर उसमें से एल्यूमिनियम और कॉपर वायर चोरी कर बेचता था। गिरोह के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज।

फायरिंग कर भागने की कोशिश, जवाबी गोलीबारी में बदमाश ढेर
सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह चोरी का माल लेकर ताजगंज क्षेत्र से गुजरने वाला है। सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी की। रमाडा कट पर ऑटो को रोकते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गैंग का शूटर धर्मवीर घायल हो गया और बाकी बदमाश पकड़े गए।

मौके से भारी मात्रा में बरामदगी
चोरी किया गया ट्रांसफार्मर,बड़ी मात्रा में कॉपर व एल्यूमीनियम वायर,02 तमंचे, कई जिंदा कारतूस,बदमाशों के इस्तेमाल का ऑटो,ट्रांसफार्मर काटने के औज़ार।

एसीपी ताज सुरक्षा का बयान
एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया कि गिरोह बेहद शातिर था और कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था। सर्विलांस टीम की मदद से लोकेशन मिली और सफल ऑपरेशन में पूरा गैंग दबोच लिया गया। मुठभेड़ में घायल धर्मवीर गैंग का मुख्य शूटर था।

पुलिस की बड़ी सफलता
इस कार्रवाई को पुलिस ने बड़ी उपलब्धि माना है। गिरोह के पकड़े जाने से ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

---Advertisement---

Leave a Comment