एसटीएफ के हथ्थे चढ़े पेट्रोल और पेंट के मिलावटी

पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

पेट्रोल और पेंट में मिलावट करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी गौरव ने बताया कि वह अधिक कमाई के चक्कर में बिना लाइसेंस के उक्त अल्कोहल कर्नाटक से मंगाकर थिनर, वार्निश और पेंट आदि में इस्तेमाल करने के लिए बाजार में फुटकर में बेचता है। इसमें आनंद उसका साथ देता है।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी अवनीश्वर चंद श्रीवास्तव के मुताबिक तस्करी के आरोप में पंजाब के गुरुदासपुर स्थित जिगरयाल निवासी अगरेज सिंह ओर राजाजीपुरम की सपना कॉलोनी निवासी गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी प्रतापगढ़ के गिजलीपुर वनगबरा निवासी आनंद सिंह की तलाश की जा रही है।

टैंकर चालक अगरेज सिंह ने बताया कि वह कर्नाटक के मलूर कोलार से माल लेकर राजाजीपुरम में रहने वाले गौरव गुप्ता के पास पहुंचाने निकला था। गौरव गुप्ता से संपर्क करने पर पता चला कि वह इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है।

एसटीएफ के अनुसार, सूचना मिली थी कि अवैध अल्कोहल से लदा टैंकर कर्नाटक से लखनऊ आने वाला है। इसके बाद संजीवनी अस्पताल रोड से आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों ने मिक्स सॉल्वेंट का पेपर दिखाया।

आबकारी निरीक्षक के सहयोग से टैंकर को खोलकर चेक किया गया तो मिक्स सॉल्वेंट से भिन्न तीक्ष्ण अल्कोहल मिला। नमूना लेकर क्षेत्रीय आबकारी प्रयोगशाला भेजा। जांच में मिथाइल अल्कोहल की पुष्टि हुई। आरोपियों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *