---Advertisement---

एत्माद्दौला पुलिस की बड़ी सफलता, मात्र पांच दिन में महिला चोरी की वारदात का किया खुलासा

Published On: November 7, 2025
---Advertisement---
  • पांच दिन में सुलझी महिला चोरी की गुत्थी
  • दो शातिर चोरनी गिरफ्तार

ऑटो में सफर कर रही महिला का पर्स उड़ाया था, पुलिस ने जेवरात समेत किया खुलासा

आगरा। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने मात्र पांच दिन में महिला चोरी की वारदात का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर महिला चोरनी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए सोने के जेवरात बरामद किए हैं। साइबर सर्विलांस और काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली है।

पुलिस के अनुसार, घटना रामबाग से बिजलीघर के बीच ऑटो में सफर के दौरान हुई थी। दो महिलाओं ने ऑटो में बैठी एक महिला का पर्स चोरी कर लिया था, जिसमें सोने के आभूषण रखे थे। पीड़िता की शिकायत पर थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस टीम ने साइबर सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और जोहराबाग पुल के नीचे दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान करिश्मा और परी उर्फ मंगला, निवासी मराठा बस्ती, नगला खुशहाली, थाना शाहगंज के रूप में हुई है।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए 1 सोने की चैन, 1 मंगलसूत्र (14 मोती सहित) और 4 सोने की अंगूठियां बरामद की हैं। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे पहले भी कई वारदातें कर चुकी हैं और एक अंगूठी पहले ही ₹5,000 में बेच चुकी थीं।थाना प्रभारी एत्माद्दौला ने बताया कि मिशन शक्ति और साइबर सर्विलांस टीम की समन्वय कार्रवाई से महज पांच दिन में केस सॉल्व किया गया है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने न केवल चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया बल्कि जनता का भरोसा भी जीता है। एत्माद्दौला पुलिस, साइबर सर्विलांस और काउंटर इंटेलिजेंस टीम को इस शानदार सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दी बधाई।

---Advertisement---

Leave a Comment