प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी टीएनएफ टुडे का फेसबुक पेज हुआ हैक

हैकर्स ने डाला पेज के 1200 डॉलर पर डांका, फेसबुक पेज से लाखों रुपये महीना कमाती थी कंपनी

  • देश दुनिया में मोदी योगी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के मामले में चर्चित है टीएनएफ टुडे
  • टीएनएफ टुडे के बिजनेस अकाउंट को हैक करके अन्य पेज भी किये हैक, खतरे में फेसबुक की सुरक्षा
  • तुरंत अपील करने के चार दिन बाद भी पेज को रिकवर करने में नाकाम फेसबुक, पेज पर गलत एक्टिविटी कर रहे हैं हैकर्स
  • वर्तमान में कंपनी के पेज पर है 3.4 लाख फॉलोअर, करोड़ों लोगों तक है चैनल की पहुंच

आगरा। देश दुनिया की जानी मानी और आगरा की सबसे बड़ी डिजिटल मीडिया कंपनी टीएनएफ टुडे मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फेसबुक पेज Tnf Today को शातिरों द्वारा हैक कर लिया है। हैकर्स ने कंपनी के बिजनेस अकाउंट और पे आउट अकाउंट को हैक करके उसमें से वर्तमान की मौजूदा राशि जो कि करीब 1200 डॉलर थी, उस पर भी डांका डाल लिया है। टीएनएफ टुडे मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक धीरज शर्मा ने बताया कि कंपनी के फेसबुक पेज से हर महीने इन स्ट्रीम ऐड का लाखों रुपये का रिवैन्यू जनरेट होता था। इस पेज की स्थापना 8 जुलाई 2022 को की गई थी। पेज ने कम समय में ही देश दुनिया में अपनी अमिट पहचान बनाई थी। अब तक की यात्रा में कंपनी से करीब 3.40 लाख लोग प्रत्यक्ष रूप से जुडे थे जो पेज के फॉलोवर थे। इस फेसबुक पेज द्वारा सरकार की योजनाओं को लाखों करोड़ों लोगों तक पहुंचाया गया था। पेज पर प्रसारित होने वाली कई खबरों को करोड़ों लोगों ने देखा था। एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या वाले मामले को हमारे पेज ने सूर्यवंशम फिल्म वाले दृश्य से जोड़कर उछाला था, जिसके बाद वह मामला मेन स्ट्रीम मीडिया ने उठाया था। हमारी उस खबर को 1 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था। सीमा हैदर वाले मामले को भी हमने देश की सुरक्षा के साथ खतरे से जोड़कर उठाया था। जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने सीमा हैदर के मामले की जांच की।

इस तरह किया अकाउंट को हैक-

हैकर ने बड़ी ही सूज बूझ के साथ फेसबुक में नोटिफिकेशन भेजकर अकाउंट को हैक किया है। धीरज शर्मा ने बताया कि सबसे पहले उसने फेसबुक अकाउंट Dheeraj Sharma Rudransh को हैक किया, उसके बाद फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदलने का प्रयास किया व मेरे अकाउंट में अपनी मेल आईडी दर्ज कर दी। जिसका पता चलने पर मैंने अपना फेसबुक अकाउंट पासवर्ड चेंज करके और उसकी मेल आईडी रिमूव करके सुरक्षित कर लिया। उसके अगले पल जब मैंने अपने अकाउंट से लिंक कंपनी के फेसबुक पेज Tnf Today को देखा तो हैकर ने मेरे पेज से मेरा बिजनेस अकाउंट और पे आउट अकाउंट हटा दिया। और मेरे बिजनेस अकाउंट The News Fact में खुद को फर्जी नाम Dheeraj Rudransh के नाम से जोड़ लिया। जिसमें उसका मेल आइडी metafacebook93@gmail.com दिखा रहा है। उसने मेरे बिजनेस अकाउंट में मेरे कंट्रोल को Partial कंट्रोल कर दिया और खुद को फुल कंट्रोल दे दिया है। मेरे बिजनेस अकाउंट में मेरा पे आउट अकाउंट भी दिखाई नहीं दे रहा है जिससे मुझे फेसबुक की तरफ से रेगुलर पे आउट आता था। मेरा पे आउट अकाउंट जिसका नंबर 865105441206556 है। मेरे पेज में उसने अपना बिजनेस अकाउंट Advert Account के नाम से ऐड कर दिया है। उसके बाद बिजनेस अकाउंट में दर्ज दोनों पेज Tnf Today और Tnf Today को हैक कर लिया है। फेसबुक के पास अभी मेरा In stream Ad का 01 नवंबर से आज तक का करीब 1500 डॉलर का अमाउंट भी पैडिंग है।

साइबर सेल कर रहा है कार्यवाही-

कंपनी के निदेशक धीरज शर्मा द्वारा पेज के हैक होने की शिकायत आगरा पुलिस के साइबर सेल में दर्ज करा दी गई है। साइबर सेल द्वारा पेज को रिकवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हैकर्स द्वारा पेज का नाम चेंज कर डाले जा रहे हैं गलत पोस्ट

हैकर्स द्वारा टीएनएफ टुडे लोकल के पेज का नाम चेंज कर उसके द्वारा गलत पोस्ट डाले जा रहे हैं। इसमें विदेशी महिलाओं के फोटो और पोस्ट शेयर की जा रही हैं। टीएनएफ टुडे के निदेशक धीरज शर्मा ने लोगों से अपील की है कि पेज द्वारा की जाने वाली गलत एक्टिविटी को तुरंत रिपोर्ट करें और किसी भी प्रकार के झांसे में ना आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *