---Advertisement---

फर्जी विवाहनामा तैयार कर जमीन हड़पने की साज़िश, 15 लोगो पर मुकदमा दर्ज़

Published On: November 1, 2025
---Advertisement---
  • व्यक्ति की मौत के बाद फर्जी विवाहनामा बनाकर जमीन हड़पने का आरोप
  • मृतक के भाई ने 15 लोगो पर केस दर्ज कराया

आगरा। कागारौल के ग्राम बेरी चाहर निवासी भीकम सिंह ने अपने मृतक भाई के नाम से फर्जी विवाहनामा बनाकर श्तैनी भूमि हड़पने का आरोप लगाते हुए 15 लोगों के खिलाफ न्यायालय में प्राथना पत्र दिया था। कोर्ट के आदेश पर थाना कागारौल पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।

भीकम सिंह ने बताया कि उसका भाई रामवीर लवानिया उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा कर्मी (चालक) था और अविवाहित था। जिसकी मृत्यु 26 मार्च 2022 को हो गई थी। मृत्यु के बाद विपक्षियों ने साजिश करके उसके नाम से एक महिला को रामवीर की पत्नी बताकर फर्जी विवाहनामा तैयार कराकर जमीन पर वारिसाना हक का दावा करने लगे।

प्रार्थी भीकम के अनुसार, यह विवाहनामा 11 मार्च 2016 को दस रुपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरीशुदा दिखाया गया है, जिसमे राजू देवी नाम की महिला से शादी हुई दिखाया है। बाद में विपक्षी कल्पना शर्मा पत्नी दिनेश लवानिया ने खुद को राजू देवी उर्फ कल्पना शर्मा बताते हुए 7 जून 2022 को शपथपत्र देकर सरकारी अभिलेखों में नाम दर्ज करा लिया।

भीकम सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने फर्जी हस्ताक्षर कर गलत नोटरी मोहर और कूट नीति से विवाहनामा, परिवार रजिस्टर, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड और आधार कार्ड में कल्पना शर्मा को मृतक की पत्नी के रूप में दर्ज कराया। जबकि कल्पना शर्मा की शादी पहले से दिनेश लवानिया निवासी सीतानगर, आगरा से हो चुकी है जिससे अभी तक तलाक भी नहीं हुआ। प्रार्थी ने कहा कि विपक्षियों में अमित लवानिया, कैलाश चंद, पप्पू, रामवीर, विजयपाल सिंह, राजेश, अजय सिंह, तत्कालीन ग्राम प्रधान, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, तत्कालीन तहसीलदार खेरागढ़, सरोज शर्मा, रोहित शर्मा, श्यामू शर्मा तथा लक्ष्मीकांत शर्मा के नाम शामिल हैं।

भीकम ने बताया कि उसने पहले थाना कागारौल और पुलिस आयुक्त आगरा को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी थी लेकिन वहा उसकी सुनवाई न हुई तब न्यायालय की शरण ली। थाना प्रभारी अंकुर मलिक ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर कुल 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

---Advertisement---

Leave a Comment