फतेहाबाद। निबोहरा क्षेत्र में खेत पर काम कर रहे किसान के साथ गाली गलौज का विरोध करने पर पिता पुत्र ने की मारपीट, थाने में दी तहरीर।
थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव बिहारी ठीपुरी पुरा निवासी कल्यान सिंह पुत्र बच्चू सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि शनिवार को अपने खेत में पानी लग रहा था तभी गांव का ही व्यक्ति अपने पुत्र के साथ आकर गाली गलौज करने लगा जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो पिता पुत्र ने मेरे साथ मारपीट की। वही जब मेरी भतीजी मुझे बचाने आई तो उसके साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की तभी झगड़े की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मुझे बचाया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।





