---Advertisement---

विद्युत विभाग की लापरवाही से किसानों को उठानी पड़ रही है परेशानी

Published On: November 18, 2025
---Advertisement---

आगरा। शमशाबाद के गांव कुतकपुर रोहई का है। जहां पर 11000 के बी बिजली के तार नीचे हो गए है जिस से वहां के किसानों को अपने खेत जोतने, निकलने में परेशानी हो रही है। वहीं खेत मालिक अंकित पुत्र अवधेश जैन ने बताया कि हमने कई बार विभाग के लोगों को कहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। लाइन के नीचे होने से हम अपना खेत भी नहीं जोत पाते हैं। कई बार लोगों को निकल ने में बहुत बड़े खतरे का सामना करना पड़ता है। जिससे जान भी जा सकती है।

---Advertisement---

Leave a Comment