---Advertisement---

बाजरा खरीद केंद्र पर फिर भड़के किसान, मौके पर पहुंचीं एडीएम एफआर, गोदाम सील

Published On: December 18, 2025
---Advertisement---

खेरागढ़। बाजरा खरीद केंद्र पर एक बार फिर अव्यवस्थाओं और कथित अनियमितताओं को लेकर किसानों ने हंगामा किया। सूचना मिलते ही एडीएम एफआर शुभांगी शुक्ला मौके पर पहुंचीं और किसानों से संवाद कर स्थिति को संभाला। किसानों का आरोप है कि विपणन अधिकारी द्वारा गोदाम पर खरीद लक्ष्य पूर्ण होने का बोर्ड लगाया गया था, जबकि गोदाम के अंदर पीछे के रास्ते से बाजरा की तोल कराई जा रही थी।

किसानों के आक्रोश के बाद एसडीएम ऋषि राव, तहसीलदार सतेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार और मंडी सचिव कमलेश कुमार भी मंडी पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों को शांत कराया। शाम को एसडीएम द्वारा जिला विपणन अधिकारी नंद किशोर को बुलाकर सभी गोदामों को सील करवा दिया गया।

इस दौरान विपणन अधिकारी विकास जयंत की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी खेरागढ़ भेजा गया, जहां से उन्हें आगरा रेफर किया गया।

किसानों का कहना है कि खेरागढ़ बाजरा खरीद केंद्र पर लंबे समय से अवैध वसूली, अभद्रता और अव्यवस्थाओं की शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन केंद्र प्रभारी एवं उससे जुड़े लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजस्व कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने के बावजूद बाजरा की खरीद में अनियमितताएं बनी रहीं।

बुधवार को गोदाम के अंदर बाजरा तोलने की घटना सामने आने पर मामला तूल पकड़ गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमानाथ सिकरवार भी मंडी पहुंचे और किसानों के साथ धरने पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एडीएम एफआर शुभांगी शुक्ला ने किसानों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण, केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई और विधिवत खरीद का भरोसा दिलाया। एसडीएम ऋषि राव ने जांच की बात कही।

---Advertisement---

Leave a Comment