---Advertisement---

नहर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी बंद किए जाने, नहर सफाई के नाम हुई खानापूर्ति की जांच किए जाने की मांग को लेकर आगरा टर्मिनल नहर पर किसानों ने किया प्रदर्शन

Published On: November 16, 2025
---Advertisement---

अछनेरा: आगरा टर्मिनल नहर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बदबूदार गंदे पानी को रोके जाने, फतेहपुर सीकरी नहर की सिल्ट सफाई किए जाने और जनपद में नहरों की सिल्ट सफाई के नाम की गई खानापूर्ति की जांच कराए जाने की मांग को लेकर आगरा टर्मिनल नहर बिचपुरी पर किसानों ने किसान नेता मोहन सिंह चाहर के नेतृत्व में प्रदर्शन करा।
किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने कहा कि आगरा टर्मिनल नहर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का गंदा बदबूदार पानी चल रहा है जिसके कारण सफाई भी सही तरह से नहीं हुई। वहीं फतेहपुर सीकरी नहर की करीब 17 साल से कोई सिल्ट सफाई नहीं हुई है, नहर झाड़ियों से अटकी पड़ी है। उन्होंने कहा कि नहर में मानक के अनुसार पानी का फ्लो 6 फूट चलने का है लेकिन नहर में तीन फुट सिल्ट मिट्टी जमी होने के कारण नहर में आधा ही पानी चलता है। जिससे किसानों को टेल तक पानी नहीं मिल पाता।

चाहर ने कहा कि नहरों में दिल्ली, हरियाणा की फैक्ट्रियों का कैमिकल भी डाल दिया गया है। इससे नहरों में पानी जहरीला हो गया है, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी और कैमिकल युक्त पानी नहरों में मिलने के कारण किसानों की खेती और स्वास्थ्य दोनों खराब हो रहे हैं।
चाहर ने शासन-प्रशाशन से मांग की है कि आगरा टर्मिनल नहर में से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बदबूदार गंदे पानी को रोका जाए, फतेहपुर सीकरी नहर की सिल्ट सफाई कराई जाए, नहरों में से दिल्ली हरियाणा की फैक्ट्रियों के केमिकल को रोका जाए और जनपद में नहर माइनरों की सफाई के नाम पर की गई खानापूर्ति की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

प्रदर्शन में किसान नेता मोहन सिंह चाहर के साथ पूर्व प्रधान कृपाल सिंह, भरत सिंह सोलंकी, महावीर प्रधान, लवकेश सोलंकी, पुष्पेंद्रचौधरी, भीष्मपाल सोलंकी, रतन सिंह, मनोज माहौर, सतीश चाहर, गोविंद राना, जयपाल चाहर आदि प्रमुख उपस्थित रहे

---Advertisement---

Leave a Comment