फतेहाबाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रवक्ता नत्थू सिंह धाकरे के नेतृत्व में किसानों ने शनिवार को अपनी समस्याओं से जुड़ी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी स्वाति शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने कृषि से जुड़े मुद्दों पर त्वरित समाधान की मांग की। जिला प्रवक्ता नत्थू सिंह धाकरे ने ज्ञापन देते हुए बताया कि कोल्ड स्टोरेज स्वामियों द्वारा मनमाने भाड़े पर रोक लगाई जाए। सरकार भाड़े की दरों नियंत्रण में लेकर नियत करें। जिससे आलू उत्पादक किसानों का शोषण ना हो, छोटे एवं सीमांत किसानों के सभी कृषि ऋण पूर्णत माफ किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए स्मार्ट मीटर व्यवस्था समाप्त कर मुफ्त या रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाए। प्रत्येक गांव में गौ आश्रय स्थल प्रभावी रूप से संचालित कर फसल सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बीमा कंपनियों के द्वारा किसानों को वास्तविक और त्वरित मुआवजा देने हेतु पारदर्शी प्रणाली लागू की जाए। खाद बीज डीजल एवं कीटनाशकों पर टैक्स में कमी कर उत्पादक लागत कम की जाए। कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून द्वारा सुनिश्चित किया जाए। वृद्ध किसानों के लिए राज्य स्तर पर किसान पेंशन योजना लागू की जाए। कृषि उपयोग हेतु डीजल व पेट्रोल पर टैक्स माफ किया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि बढ़ाई जाए। सिंचाई व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु नेहरो की सफाई और सरकारी ट्यूबवेलों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए। किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस किए जाए। मौसमी समय पर खाद बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता हेतु प्रभावी निगरानी एवं वितरण व्यवस्था लागू की जाए। इस दौरान तांतीराम जादौन, मुन्नालाल, शिशुपाल सिंह, गोपाल सिंह, गजेंद्र सिंह सहित बड़ी सँख्या में किसान मौजूद रहे।
17 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
By Hariom Singh
Published On: November 16, 2025
---Advertisement---




