बाह। बाह क्षेत्र में भूमि माफियाओं द्वारा फर्जी बैनामों के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) ने उपजिलाधिकारी बाह को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया कि भू-माफिया भोली-भाली जनता की भूमि पर कब्जा जमाने और फर्जी व्यक्तियों को खड़ा कर बैनामे कराने में लगे हैं। जिससे आमजन भारी परेशानी में है। ज्ञापन में मांग की गई कि भविष्य में हर बैनामा केवल निर्धारित सरकारी प्रारूप पर ही किया जाए तथा बिना सत्यापन किसी भी प्रकार का बैनामा स्वीकार न किया जाए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो किसान यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जिला अध्यक्ष हर्ष शर्मा के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष रामोतार, मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय जादौन, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हरिओम यादव, जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर बरुआ, जिला प्रवक्ता लक्ष्मीकांत, जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय सिंह, जिला संगठन मंत्री विपिन शर्मा, तथा सोनू, नंदकिशोर शर्मा, छुट्टन शर्मा, रमेश समाधिया, राजू कराया, अनुज भारद्वाज, बंटू राठौर और गुड्डू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संगठन ने उम्मीद जताई कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से जमीन संबंधी फर्जीवाड़े पर रोक लगाने की पहल करेगा।





