पीएफ Update: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपका PF खाता भी होगा? दरअसल, कंपनी में कितने कर्मचारी हैं ये उस पर निर्भर करता है कि आपका PF खाता खुलेगा या नहीं। इसके लिए सरकार के नियम हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन PF खातों को देखती है। कर्मचारी की सैलरी से हर महीने कुछ निश्चित अमाउंट काटकर उनके PF खाते में जमा किया जाता है। इसके बाद सरकार खाते में जमा पैसे पर सालाना ब्याज देती है। पर कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनमें कर्मचारियों के PF खाते में कंपनी पैसे नहीं जमा करवाती है। ऐसे में अगर आप चाहें तो कंपनी की शिकायत कर सकते हैं। जहां से आपको उचित मदद मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं कि आप कहां शिकायत कर सकते हैं…
दरअसल, सबसे पहले आपको ये चेक करना है कि आपके खाते में हर महीने पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं। इसके लिए आप अपनी पासबुक चेक कर सकते हैं। जहां पर आपको पता चल जाएगा कि आपके PF खाते में हर महीने कंपनी पैसे जमा कर रही है या नहीं।
अगर आपको ये नजर आता है कि कंपनी ने आपके PF खाते में पैसे जमा नहीं किए हैं, तो फिर आप अपनी कंपनी के मानव संसाधन विभाग यानी एचआर से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद एचआर को बताएं कि आपके पीएफ खाते में पैसे जमा नहीं हुए हैं।
आप एचआर विभाग से ये भी पूछ सकते हैं कि आपके PF खाते में पैसे जमा क्यों नहीं हो रहे हैं। अगर आपको एचआर इसका स्पष्ट जवाब देता है और आपके पीएफ खाते में पीएफ के पैसे जमा कराता है, तो ठीक वरना आप कंपनी की शिकायत कर सकते हैं।
यहां कर सकते हैं शिकायत:-
आप ईपीएफओ के शिकायत पोर्टल epfigms.gov.in/Grievance/GrievanceMaster पर जाकर कंपनी की शिकायत कर सकते हैं
आप ईपीएफओ के टोल फ्री नंबर 1800118005 पर भी संपर्क कर सकते हैं।