फतेहाबाद। थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव पलटुआपुरा में खेत मे घूरा डालने को लेकर मारपीट, फायरिंग एक महिला के लगी गोली दो घायल पुलिस ने घायलो को मेडिकल के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव पलटुआपुरा में परिवार के शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब कमला देवी पत्नी स्व दाताराम व पिंकी पत्नी रामेश्वर पक्ष के लोगो खेत मे घूरा डालने को लेकर फायरिंग व मारपीट हो गई। जिससे पिंकी के उल्टे हाथ की बाजू में गोली लग गई वही मारपीट में कमला देवी भी घायल हो गई। वहीं पिंकी ने दूसरे पक्ष पर गोली मारने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही निबोहरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पिंकी को आगरा रेफर कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक निबोहरा जय नारायण सिंह से बात करने पर बताया कि परिवार के ही दो पक्षों में खेत में घूरा डालने को लेकर मारपीट व फायरिंग हुई है। जिसमें रामेश्वर पक्ष के द्वारा कमला देवी साथ मारपीट की गई थी। जिससे कमला देवी घायल हो गई थी। वही कमला देवी पक्ष के लोगो को फंसाने के लिए रामेश्वर के द्वारा अपनी पत्नी पिंकी के बाजू में तमंचे से गोली मारी गई है। पति मौके से भाग गया है। घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है।





