आखिर केशव प्रसाद मौर्य ने BJP छोड़ने का फैसला कर लिया!

सपा नेता ने केशव प्रसाद मौर्य के राज का कर दिया पर्दाफाश, दे दिया बयान

सपा नेता के बयान से सियासी गलियारों में मच गया घमासान ,अब खुलकर सामने आई योगी और केशव प्रसाद मौर्य की जंग

यूपी बीजेपी की कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है. लोकसभा चुनाव के बाद अब विरोधाभास के सुर खुलकर सामने आ गए हैं। योगी और केशव प्रसाद मौर्य के शीत युद्ध ने अब सार्वजनिक रूप ले लिया है। अब तक केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कई सारी बातें कही जाती रही हैं लेकिन सपा नेता ने केशव प्रसाद मौर्य को लेकर जो बयान दिया है उसने सियासी पारा हाई कर दिया है। सपा नेता के बयान के बारे में तो हम आपको बताएंगे ही लेकिन उससे पहले आप हमें बता दीजिए कि क्या आप भी चाहते हैं कि केशव प्रसाद मौर्य भाजपा छोड़कर सपा में चले जाएं। बता दें कि भाजपा की अंदरूनी जंग के बीच यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही है, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर बीजेपी पर तंज कसा है.
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने इस मुलाकात को लेकर बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि केशव प्रसाद मौर्य अब सीएम योगी आदित्यनाथ से टक्कर लेने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत करते हुए कहा कि देखते हैं कि वो बीजेपी छोड़ते या सीएम योगी हटाए जाते हैं. इस मामले को लेकर सपा ने भी बीजेपी पर तंज कसा है। सपा नेता ने एक्स पर लिखा- ‘श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ने का फैसला अंत में कर ही लिया है इसलिए आखिरी दौर में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से दो दो हाथ करने के लिए उतर चुके हैं. देखना सबसे अहम होगा कि विधानसभा सत्र के बाद भाजपा छोड़ते हैं या योगी आदित्यनाथ जी हटाये जाते हैं. स्वागत है केशव जी. सपा नेता आईपी सिंह ने इससे पहले दावा किया था कि दोनों नेता ओम प्रकाश राजभर और केशव प्रसाद मौर्य को सिर्फ़ मालदार विभाग चाहिए इसलिए बीजेपी में आपसी मारामारी मची हुई है. उन्होंने कहा कि राजभर को अमित शाह से पैरवी करके पंचायती राज मिल गया लेकिन केशव प्रसाद मौर्या को दोबारा PWD चाहिए जिसे CM दे नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर यूपी के खजाने को बेरहमी से लूटा जा रहा है. दरअसल लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही बीजेपी के अंदर की कलह खुलकर सामने आ गई है. कई नेता खुलकर बयानबाज़ी करते दिखाई दिए. वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने तो सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ये तक कह दिया कि संगठन सरकार बड़ा से होता है. इसके बाद दोनों नेताओं की विवाद काफी सुर्खियों में बना हुआ है. केशव मौर्य ने पिछले दिनों दिल्ली जाकर भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी जिसके बाद कई तरह के अटकलों को भी हवा मिल रही है. इस बारे में आपका क्या कहना है एक।बार अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ब्यूरो रिपोर्ट Tnf Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *