फ़िरोज़ाबाद में 120 वर्ष पुरानी नहर का 22 करोड़ से होगा पुर्निर्माण

फिरोजाबाद। जेड़ाझाल नहर (भोगनीपुर ब्रांच की 0 से 60 किलोमीटर तक) के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को सदर विधायक ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि 22 करोड़ की लागत से नहर की साफ सफाई के साथ पुलियों के सुधार का काम कराया जाएगा। ब्रिटिशकाल के दौरान नहर की सफाई होने से डेढ़ लाख हेक्टेयर से भूमि सिंचित हो सकेगी। नगर विधायक मनीष असीजा ने जेड़ाझाल नहर के पुनर्निर्माण का काम कराए जाने के लिए 22 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराई है। धनराशि के स्वीकृत होने के साथ इसकी सफाई कराए जाने के काम का शुभारंभ बुलडोजर पर नारियल फोड़कर एक किसान के साथ किया। उन्होंने कहा कि 120 वर्ष पुरानी ब्रिटिशकालीन नहर का अभी तक जीर्णोद्धार नहीं कराया गया है। लंबे अर्से से सफाई नहीं होने के कारण नहर कटान व सिल्ट के भराव हो गया है। नहर में पानी 1280 से 1400 क्यूसेक पानी ले पाती है। इस नहर की तलहटी मांझी जाएगी, किनारे तट बनने के साथ साइड पटरी बनाने के साथ नीची एवं टूट चुकी पुलियाओं का भी निर्माण कराया जाएगा। इससे पानी की क्षमता में वृद्धि के साथ अगले 50 वर्षों तक किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगी।

नहर से करीब डेढ़ लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। पूरे क्षेत्र का जलस्तर बढ़ने के साथ हाई आर्सेनिक, हाई फ्लोराइड युक्त खारे पानी की समस्या दूर होगी। पर्यावरण की रक्षा के साथ जलीय जीवों की संख्या बढ़ेगी। चावल व गन्ने की पैदावार में बढ़ने के साथ किसानों को पानी मोल नहीं खरीदना होगा। नहर के पुनर्निर्माण के बाद नया रजवहा के साथ तीन माइनरों का निर्माण किया जाएगा। वंचित क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा|

इस दौरान एक्सईएन सिंचाई नीरज सिंह, एई डीपी सिंह, जेई जुल्फिकार, सुरेश, अमित, अवधेश, भीकमपाल, भाजपा नेता सुनील शर्मा, श्याम सिंह यादव, अनुपमा शर्मा, विवेक अग्रवाल, रामनरेश कटारा, रविंद्र शर्मा, भगवान दास शंखवार, रविता गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, टेनी शर्मा, श्याम सुंदर राठौर पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष माया देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *