फतेहाबाद। तहसील फतेहाबाद में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लेखपालों ने संगठन की मातृ संस्था को नमन करते हुए एकजुटता और संगठन की मजबूती का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हमारे सम्मान, स्वाभिमान और अखंडता को बनाए रखने वाली इस मातृ संस्था ने सदैव लेखपालों के हितों की रक्षा की है। स्थापना दिवस पर सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।लेखपालों ने संस्था के संस्थापक स्वर्गीय मुरारी लाल शर्मा को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर 1962 को स्वर्गीय मुरारी लाल शर्मा ने इस संगठन की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसकी बदौलत आज लेखपाल समुदाय एक सशक्त रूप में कार्य कर रहा है।कार्यक्रम में तहसील के कई लेखपाल उपस्थित रहे।
लेखपाल संघ का स्थापना दिवस मनाया
By Hariom Singh
Published On: November 15, 2025
---Advertisement---




